सोमवार, 26 अप्रैल 2010

ओबामा की मौत की गुजारिश

ओबामा की मौत की गुज़ारिश

"पिटीशन टू रिमूव फ़े्स बु्क ग्रुप् प्रेइगं फ़ार प्रेसीडैन्ट ओबामाज़ डेथ" एक ऐसी वैब साइट है जिसमे मांगी जाती है ओबामा की मौत की दुआ !इस ग्रुप मे अब तक २८००० लोग जुड चुके है ! इस पर लिखा है "प्रिय गाड,आपने पिछले साल्मेरे प्रिय अभिनेता पैट्रिक स्वाफ़्राह ज़ी को उठा लिया, आपने मेरी फ़ेव्रिट अभिनेत्री फ़राह फ़ोव्कैट को भी अपने पास बुला लिया ! हमारे प्रिय और महान गायक माइकल जैकसन को भी अपने पास बुला लिया ! अब आपसे प्रार्थना हैकि अप हमारेप्रिय राष्ट्रपतिबराक ओबामाको भी दिवंगत कर अपने पास बुला लें-आमीन !"कया इस प्रकार की साइट के पीछे किसी विपछी पार्टी का या किसी आतंकवादी संगठन का हाथ है या फ़िर किसी मसखरे की खुराफ़ाती दिमाग की उपज? यह तो अभी पता नही चल पाया है लेकिन यह सुनिश्चित है कि हम इन्टरनैट का दुरुपयोग कर रहेहै! जिस प्रकार ऐट्म का अविष्कार्मनव के उपयोग के लिये हुआ और ज़रा सी चूक से कितना दुरुप्योग हुआ और मानव संघार हुआ ! अतः चिन्तन का विषय है कि क्या हम इस पर अंकुश लगा सकते है ?यदि हा तो कैसे ?क्या इस प्रकार से इन्टेर्नैट को इसकी छमता से अधिक इस्तेमाल कर हम अपअने ही हाथ जल्द से जल्द खुद्कुशी नही कर रहे है?
बोधिसत्व कस्तूरिया २०२ नीरव निकुन्ज सिकन्दरा आगरा२८२००७

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें